Posts

On Rakshabandhan team took 51 girls for visit to van Vihar National park Bhopal where girls were exited to see wild life and nature closely
Team Nirman is also continually working on cleanses and hygiene body and is continually distributing sanitary pads to underprivileged girls and also doing awareness programs . As many underprivileged girls r still using unhygienic cloths during menstual cycle and feel shy to ask questions regarding menstrual periods



इस वर्ष UPSC मैं ११ बी रैंक कुश मोटवानी निर्माण के बच्चो के बीच थे और उनको ज्ञानवर्धक tips दिये

समय समय पर केंद्र की और बस्ती की बच्चियों को माहवारी संबंधी बातों से अवगत करवाते है

३१ दिसंबर २०२३ को ऐतिहासिक साँची ki सैर भोपाल के Rajani परिवार की सहायता से की गई जहां इन्होंने पहली बार इतिहास को पास से देखा

बच्चै स्वच्तता अभियान मैं भी भाग लेते है और निर्माण टीम भोपाल की स्वच्तता एम्बेसडर भी है

िश्व धरोहरों की सैर समिति निरंतर इन बच्चो को करवाती है

२६ जनवरी २०२३ को आंगनेवाड़ी मैं गणतंत्र दिवस मनाया और महिलाओं को साड़ियाँ प्रदान की

ंगों संग मुस्कुराते मांडवा बस्ती एवं फ्लाई ओवर पाठशाला के नन्हें चेहरे ; निर्माण परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा आर्य समाज मंदिर, नेहरू नगर में आयोजित बच्चों के होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसके मांडवा बस्ती मैं संचालित निर्माण के निःशुल्क अध्ययन केंद्र के 60 बच्चो के साथ फ्लाई ओवर पाठशाला के बच्चे भी सम्मलित् हुए जिन्होंने गुलाल और फूलों की होली खेली वहीं भोपाल की गायिका फाल्गुनी ने अपनी मधुर आवाज़ मैं सबका मन मोह लिया । इस अवसर पर दक्षिण पश्चिम विधायक भगवान दास सबनानी बच्चो के साथ उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों को होली की बधाई के साथ शिक्षा मैं आगे बढ़कर देश को मज़बूत करने की बात कही । इस अवसर पर बी सी सी आई प्रवक्ता अजय देवनानी , जया आचार्य , शिवराज कुशवाह , पवन बरछे , राहुल माणिक , सुशील अग्रवाल , वंदना राठौर , मोना नन्दमेहर , राधा द्विवेदी , अंजलि थापा , विनीता तोमर , योगेन्द्र, प्रदीप सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत मैं सभी बच्चो को स्वच्छता संदेश के साथ शरीर को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता किट वितरित की गई और स्वल्पाहार करवाया गया ।

मार्च २०२५ आंगनवाड़ी के बच्चे झूम उठे पिचकारियाँ एवं रंग पाकर ; बाजपेयी नगर स्तिथ आंगनवाड़ी मैं स्वर्गीय समाजसेवी सेवकराम मनवानी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य मैं उनके परिवार द्वारा निर्माण समिति द्वारा गोद ली गई बाजपेयी नगर स्तिथ आंगनवाड़ी मैं 35 बच्चो को पिचकारियाँ एवं आर्गेनिक रंग वितिरित किए गए , होली पूर्व पिचकारियाँ पाकर बच्चो की ख़ुशी चरम पर थी और वहाँ पढ़ रहे बच्चो ने होली गीत एवं संस्कृति प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत करी । इस अवसर पर नीता मनवानी , राम मनवानी , नरेश मोटवानी , राहुल माणिक सहित निर्माण के सदस्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं बच्चो को स्वल्पाहार करवाया गया